सहायता

विभिन्‍न फाइल फार्मेटों में सूचना देखना

इस वेबसाइट पर प्रदान की गई सूचनाएं विभिन्‍न फार्मेटों, जैसे- पोर्टेबल डॉक्‍यूमेंट फार्मेट(पीडीएफ), वर्ड तथा एचटीएमएल फार्मेट में उपलब्‍ध हैं । इन सूचनाओं को ठीक प्रकार से देखने के लिए आवश्‍यक है कि आपके ब्राउजर में अपेक्षित प्‍लग-इन या सॉफ्टवेयर उपलब्‍ध हो । उदाहरण के लिए पीडीएफ फार्मेट का दस्‍तावेज देखने के लिए पीडीएफ रीडर सॉफ्टवेयर आवश्‍यक है। यदि आपके सिस्‍टम में ये सॉफ्टवेयर उपलब्‍ध नहीं है, तो आप इसे इंटरनेट से निशुल्‍क डाउनलोड कर सकते हैं। तालिका में उन प्‍लग-इन की जानकारी दी गई है, जो विभिन्‍न फाइल फार्मेटों की सूचना को देखने के लिए आवश्‍यक हैं ।

दस्‍तावेज का प्रकार डाउनलोड के लिए प्‍लग-इन
पोर्टेबल डॉक्‍यूमेंट फॉर्मेट(पीडीएफ) फाइलें image एडोब एक्रोबेट रीडर
पीडीएफ फाइल को एचटीएमएल अथवा टेक्‍टन फॉर्मेट में ऑनलाइन परिवर्तित करें
वर्ड फाइलें image वर्ड व्‍यूअर 2003(2003 तक के किसी भी वर्जन में)
वर्ड हेतु माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस कंपेटिबिलिटी पैक(2007 वर्जन हेतु)
एक्‍सेल फाइल image एक्‍सेल व्‍यअर(2003 तक के किसी भी वर्जन में)
एक्‍सेल हेतु माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस कंपेटिबिलिटी पैक(2007 वर्जन हेतु)
पावर प्‍वाइंट प्रेजेंटेशन image पावर प्‍वाइंट व्‍यूअर 2003(2003 तक के किसी भी वर्जन में)
पावर प्‍वाइंट हेतु माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस कंपेटिबिलिटी पैक(2007 वर्जन हेतु)
फ्लैश कंटेंट image एडोब फ्लैश प्‍लेअर


अभिगम्‍यता सहायता

स्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले को नियंत्रित करने के लिए इस वेबसाइट में दिए गए अभिगम्‍यता विकल्‍पों का प्रयोग करें । ये विकल्‍प दृश्‍यता को स्‍पष्‍ट बनाने और बेहतर पठनीयता के लिए पाठ के आकार को बढ़ा देते हैं ।

पाठ का आकार बदलना

पाठ के आकार को बदलने से अभिप्राय है कि पाठ को अपने मानक आकार से छोटा या बड़ा करना । पाठ के आकार को सेट करने के लिए आपको तीन विकल्‍प प्रदान किए गए हैं जो पठनीयता को प्रभावित करते हैं। ये हैं :

  • बड़ा : बड़े फॉन्‍ट आकार में जानकारी प्रदर्शित करता है।
  • मध्‍यम: एक मानक फॉन्‍ट आकार में जानकारी प्रदर्शित करता है, जो डिफॉल्‍ट आकार है।
  • छोटा: छोटे फॉन्‍ट आकार में जानकारी प्रदर्शित करता है ।